पिथौरागढ़ घाट मार्ग चार स्थानों पर हुआ बंद
पिथौरागढ़। मुख्यालय के साथ पूरे जिले में बारिश से जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है। सीमांत पिथौरागढ़ घाट मार्ग में चुपकोट,दिल्ली बैंड,घाट पुलिस चौकी के समीप दो स्थानों पर मलवा आने से सड़क बंद हो गई हैं। थल मुनस्यारी मार्ग हरडिया के पास मलवा आने से बंद हो गया है। पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग में पीपली के पास मलवा आने से यात्री परेशान रहे। मदकोट के जौलजीबी व मुनस्यारी मार्ग में लुम्ती व कैटी बैंड के पास मलवा आने से कई वाहन फसें हुए हैं। धारचूला के तवाघाट-पांगला में मलघट के पास व पांगला गुंडी मार्ग में शातिंवन के पास बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। प्रशासन की ओर से काली नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को सायरन बजाकर चेतावनी दी जा रही है।