पिथौरागढ़ में उपनल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उपनल कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष विमल धामी के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद समान कार्य समान वेतन को लागू नहीं किया जा रहा है। कोरोना काल में जोखिम में पूरी मेहनत से सेवा करने व अन्य व्यवस्थाएं संभालने के बावजूद कर्मियों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समान कार्य समान वेतन के हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। कर्मियों ने कहा कि देहरादून की तर्ज पर पिथौरागढ़ में भी कर्मचारी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पुष्कर भाटिया,प्रदीप कुमार,कवींद्र रावल,संजय कुमार,जगदीश कुमार,कुंदन लटवाल,कवींद्र जोशी,मनीष जोशी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।