पिथौरागढ़ में कोरोना के चलते इग्नू की जून सत्र की परीक्षाएं स्थगित
संवाददाता, पिथौरागढ़। कोरोना के कहर के बढते प्रभाव के चलते इग्नू अध्ययन केंद्र पिथौरागढ़ की जून सत्र की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। नई परीक्षा तिथि परिस्थिति को देखते हुए घोषित की जाएगी। इग्नू अध्ययन केंद्र के जिला समन्वयक डॉ.गिरीश चंद्र पंत ने बताया कि लॉक डाउन अवधि बढ़ने के कारण जून में आयोजित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं सत्रांत परीक्षा जून 2020 के असाइनमेंट जमा करने व परीक्षा आवेदन पत्र की अंतिम तिथि बढाकर 15 जून कर दी गयी है। बताया कि विद्यार्थियों को ईमेल से असाइनमेंट जमा करने हैं। जिससे संबधित जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की आगामी तिथि के बारे में छात्र-छात्राओं को 15 दिन पूर्व बताया जाएगा। बताया कि इग्नू में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन ऑनलाइन काउंसिलिग की जा रही है। जिसकी अधिक जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र देहरादून की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।