पिथौरागढ़ नगरपालिका ने कूड़े से कमाए 17 हजार
पिथौरागढ़। नगरपालिका के लिए मुसीबत बनने वाला कूड़ा अब आय का जरिया बन गया है। प्लास्टिक कंपैक्टर के माध्यम से पालिका ने कंपैक्ट किए गए प्लास्टिक बेचकर 17 हजार की आमदनी अर्जित की है। इसके अलावा कूड़े से कंपोस्ट बनाने की भी प्रकिया चल रही है।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने एंचोली स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली। ईओ गोस्वामी ने बताया कि शहर भर में एकत्र होने कूड़ा प्लास्टिक, पलिथीन, बोतल आदि को एमआरएफ सेंटर में लाए जाता है। यहां पलिथीन तथा प्लास्टिक की बोतलों को प्लास्टिक कंपैक्टर के माध्यम से कंपैक्ट किया जाता है। बाद में कंपैक्ट किए गए प्लास्टिक का विक्रय करते हैं। ऐसे ही कंपैक्ट किए गए प्लास्टिक से नगरपालिका 17 हजार रुपये कमा चुकी है। इसके अलावा कूड़े से कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण मित्रों से अपने-अपने वार्ड से निकलने वाले सूखे अपशिष्ट को एकत्र करके एमआरएफ सेंटर तक पहुंचाने को कहा है।