केदारनाथ हाईवे पर गड्ढे बने मुसीबत का सबब

Spread the love

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर बीते दिनों हुई बारिश के बाद बने गड्ढे अब वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हैं। यहां हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना है। केदारनाथ की द्वितीय चरण की यात्रा जारी है ऐसे में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ हाईवे पर कुंड से शुरू होकर सोनप्रयाग तक सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बने हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि कई जगहों पर भू-धंसाव वाले स्थानों पर भी हाईवे को ठीक नहीं किया गया है। केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच कई स्लाइडिंग जोन हैं जिन पर सड़क पर बड़े बड़े खड़े बने हुए हैं, जिनमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं, बावजूद राजमार्ग विभाग इन गड्डों को नहीं देख रहा है। उन्होंने बताया कि डोलियों देवी के समीप राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। जिनमें वाहनों के चैम्बर लगने का खतरा बना रहता है। मजदूर यूनियन के संरक्षक अवतार सिंह नेगी ने कहा कि बरसात की मार के बाद अब विभागों की अनदेखी से आमजन परेशान हैं, रामपुर बाजार के समीप स्लाइडिंग जोन का भी समय पर ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है। कहा कि नदी से हो रहे भू-कटाव से उस स्थान पर सड़क भू-धंसाव हो रहा है किंतु कार्यदाई संस्था सड़क पर क्रेट वायर लगा कर खानापूर्ति कर रही। वहीं एनएच के ईई ओंकार पांडेय ने बताया कि बरसात के बाद सभी संवेदनशील स्थानों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *