पोस्टर प्रतियोगिता में पिया ने मारी बाजी
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विज्ञान दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में पिया रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महान भौतिक विज्ञानी डा. चन्द्रशेखर वेकंट रमन द्वारा की गई उत्कृष्ट वैज्ञानिक खोज के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन 1928 को हमारे देश के महान भौतिक शास्त्री डा. चन्द्रशेखर वेंकट रमन द्वारा एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक खोज की गयी थी, जिसे रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में पिया रावत, लोकेश, अर्चना, स्लोगन प्रतियोगिता में आर्यन चौहान, यश चौहान, भावना, निबंध प्रतियोगिता में अंशु रावत, कनिष्का कैंथाला, दुर्गेंश, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शिव रमोला, अंशु रावत, यश चौहान ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में शिक्षक दिनेश बिष्ट, प्रमोद रावत, नीरज रमोला आदि मौजूद रहे।