पीयूष करेगा टिहरी जिले का प्रतिनिधत्व
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के कक्षा 11 के छात्र पीयूष जोशी ने जिला विज्ञान महोत्सव में हमारे लिए गणित विषय में जिला टिहरी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र पीयूष अब राज्य में जिला टिहरी का प्रतिनिधित्व करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस बिष्ट ने छात्र पीयूष एवं मार्गदर्शक शिक्षक डा. हर्षमणी पांडेय की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल, विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं, कार्यालय के सभी कार्मिकों ने छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर हुए इसे क्षेत्र की उपलब्धि बताया। जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे व मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने भी छात्र की उपलब्धि पर खुशी जताई। (एजेन्सी)