पीके क्लब ने जीता स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
नई टिहरी। स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोल्डन क्लब इंडियान व पीके क्लब कौशल के बीच खेला गया। मुकाबले में पीके क्लब कौशल विजेता रहा। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया। टॉस जीतकर गोल्डन क्लब इडियान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाए। गोल्डन क्लब इडियान की तरफ से मनीष ने 74 रन बनाए। पीके क्लब कौशल की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अंकित रहे। अंकित ने तीन ओवर में हैट्रिक बनाते हुए चार विकेट लिए। जवाब में उतरी पीके क्लब कौशल की टीम ने महज नौ ओवर मे तीन विकेट खोकर 176 रन का लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की। पीके क्लब कौशल की तरफ से जय सिंह ने महज 20 गेंदों मे 77 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच भी पीके क्लब कौशल के जय सिंह रहे। वहीं मैन ऑफ द सीरीज इडियान टीम के आशीष रावत रहे। विजेता टीम को ट्रॉफी व 51 हजार नगद और उप विजेता को ट्रॉफी और 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी अभय रावत, आयोजक रोहित रावत, प्रीतम रावत, महेश रावत, प्रदीप भंडारी, महावीर रावत, खंड विकास अधिकारी विनोद रावत, भगवती थपलियाल मौजूद रहे।