उत्तराखंड

गुरुकुल के 15 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के करपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है। पूर्व में भी समविश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रों एवं छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे हैं एवं छात्रध्छात्राएं भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है। समविश्वविद्यालय के इंचार्ज – सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ड0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ नैक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड (डेराबस्सी) कंपनी ने समविश्वविद्यालय के एम0एस-सी0(रसायन) एवं एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलजी) के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 15 छात्रों का चयन किया गया जिसमें नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड (डेराबस्सी) कंपनी से एच0आर0 अधिकारी मुनीश एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(रसायन) के 05 छात्र हिमांशु आर्य, विजय पाल, संजीत कुमार, अभिषेक चौधरी एवं आलोक कुमार तथा एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलजी) के 10 छात्र लक्ष्य चौहान, संयम बंसल, शिवम गुप्ता, चिराग सैनी, दिव्यांश, अरूनेश नारायण, दीपक कुमार, मानस खतरी, गुरवेश पाल एवं रोहित राणा को चयनित घोषित किया। समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु, कुलसचिव प्रो सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो देवेन्द्र कुमार गुप्ता, इन्चार्ज – सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी ड0 राजुल भारद्वाज एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना, कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!