कोटद्वार-पौड़ी

प्लागिंग रन व स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाई गांधी जयंती

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गांधी जी और शास्त्री जी की जन्म दिवस पर इण्टर कॉलेज परसुण्डाखाल में एनएसएस इकाई द्वारा प्लागिंग रन व स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनएसएस ईकाई द्वारा ऑनलाइन पेंटिग, कविता व भजन द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन को उजागर किया।
प्रधानाचार्य विमल चन्द्र सिंह नेगी तथा वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 मदनमोहन नौडियाल की उपस्थिति में विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने परसुण्डाखाल से पैडुल तक दो किलोमीटर  की प्लागिंग रन लगाकर सड़क के किनारे पडी प्लास्टिक पॉलीथीन व अन्य कचने को एकत्र किया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय के निकट घास, खरपतवार व झाडियों को काटकर सफाई की गई। कार्यक्रम के तहत सुरजी नेगी ने बताया कि 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक चलाये गये फिट इंडिया मूवमेंट के समापन पर दो किलोमीटर की प्लागिंग रन के द्वारा फिटनेस के साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अंजू, विजेन्द्र नेगी, दलीप सिंह के साथ ही स्वयंसेवी अमन कुमार, अनुराग, अरूण, ममता, गीतांजलि, रिया, गीतिका, साक्षी तोपाल, गौरी, पार्वती, कुमकुम, रितिक थपलियाल, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!