धरातल पर रंग नहीं ला पाई योजनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने जनप्रतिनिधियों पर उत्तराखंड की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि पहाड़ के लिए बनाई गई योजनाएं धरातल पर रंग नहीं लाने से आज भी पहाड़ पलायन की मार झेल रहा है। इस दौरान पहाड़ में हो रही लव जिहाद की घटनाओं पर भी रोष व्यक्त किया गया।
उत्तराखंड विकास समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला ने कहा कि राज्य बनने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन पर रोक लगने की उम्मीद जगी थी, लेकिन प्रदेश में सत्तासीन सरकारों ने पलायन रोकने व रोजगार के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश गांव खाली होने के कगार पर पहुंच गए है। परिवहन विभाग में भी कोई आमूलचूल परिवर्तन न होने से अभी भी बस दुर्घनाएं हो रही है, जिससे कई निर्दोष लोगों अपनी जान गंवा रहे है। उन्होंने राज्य में भूमाफियों के बढ़ते दखल पर भी चिंता जताई। कहा कि राज्य में शसक्त भू-कानून की आवश्कता है, जिससे राज्य के मूल निवासियों का फायदा हो सके। उन्होंने विधानसभा कोटद्वार में भी लोगों के अपेक्षाओं व चुने हुए जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के अनुरूप विकास कार्य न किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज, मोटर नगर बस अड्डा, केंद्रीय विद्यालय सहित कई महत्वपूर्ण विकास योजनाए ठप हो रखी है। जिन पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने शासन-प्रशासन से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।