डबल इंजन के दम से धरातल पर उतरी योजनाएं : हरबंस
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : विधायक हरबंस कपूर ने सोमवार को मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा कि वे 1989 से निरंतर निर्वाचित हुए हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।
पिछले पांच वर्षों में जितनी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं, जितना विकास उत्तराखंड में हुआ है, पहले कभी नहीं हुआ। इससे पूर्व केंद्र और राज्य में विपरीत दलों की सरकार होने के कारण काम प्रभावित हुए। लेकिन डबल इंजन का दम है कि पिछले पांच वर्षों में विकास योजनाओं के लिए लगभग एक लाख करोड़ स्वीकृत हुए हैं। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर जितना अब विकसित हुआ है, पहले नहीं हो पाया। कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें एक कठोर निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखने अभिभावक प्रधानमंत्री मिले हैं। उत्तराखंड से उन्हें विशेष लगाव है। कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह, उन्होंने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने और वैक्सीन उपलब्ध कराने का कार्य किया है वह इतिहास में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंट विधानसभा में 90 फीसदी सड़कें पक्की हो चुके हैं। 90 फीसदी घर सीवर से कनेक्ट हो चुके हैं।