श्रीनगर गढ़वाल : पंचायत चुनावों की आचार संहिता के चलते रेशम विभाग द्वारा मानसून सत्र में प्रस्तावित पौध वितरण और पौध रोपण अभियान को अगस्त माह तक स्थगित कर दिया गया है। रेशम विभाग श्रीनगर के कार्यालय अधीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि चुनाव समाप्ति के बाद रेशम उत्पादकों और इच्छुक किसानों को पौधे वितरित किए जाएंगे, साथ ही रेशम खेती को बढ़ावा देने के लिए पौध रोपण अभियान चलाया जाएगा। बताया कि रेशम उत्पादन से किसानों को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा किसानों को ककून (रेशम के कीड़े) भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे रेशम उत्पादन से जुड़कर आजीविका का सशक्त साधन विकसित कर सकें। (एजेंसी)