हेस्को ग्राम में किया पौध रोपण
देहरादून। पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले कई सालों से काम कर रहे प्रेमनगर निवासी अमोघ नारायण मीणा ने बुधवार को शुक्लापुर स्थित हेस्को ग्राम में पौधरोपण किया। इस दौरान हेस्को के संस्थापन पद्मश्री डा. अनिल जोशी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अगर अमोघ जैसी सोच रखे तो शायद हम विश्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि अमोघ जैसे युवाओं से औरों को भी प्रेरणा मिलती है। अमोघ को पर्यावरण संरक्षण के लिए वन मंत्री डा. हरक सिंह सहित कई लोग सम्मानित कर चुके हैं।