कन्यादान के अवसर पर पौधा लगाया
पिथौरागढ़। डीडीहाट स्थित मल्ली भैस्यूड़ी निवासी महेश देउपा की पुत्री निकिता ने कन्यादान के अवसर पर शनिवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम के स्थानीय पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत माता पिता के साथ पौंधा लगाया । उन्हें हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गयी। गुरुरानी ने कहा कि कन्या के माता-पिता पौंधे की देखरेख करेंगे। कार्यक्रम में शोभा देउपा, श्वेता देउपा, लक्ष्य देउपा, सुनील साह, चन्द्र शमशेर पाल, आनंद रौतेला, पीयूष रौतेला, केवलानंद जोशी, वेदप्रकाश भट्ट शामिल रहे।