केएमवीएन कर्मियों का 277 वें दिन भी जारी रहा पौध रोपण अभियान

Spread the love

पिथौरागढ़। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर पौधरोपण आंदोलन मंगलवार को 277 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आए पर्यटक पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी ले गए। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए, पौधरोपण करते हुए पर्यावरण मित्र बनकर जाइए, कार्यक्रम के तहत कोलकाता से आए 12सदस्यीय पर्यटक दल के प. जगन्नाथ चटर्जी, सुमित्रा घोष, पार्थ विश्वास, रुद्र कुमार, अल्पना अमित्र गुप्ता, ए दत्ता ने पौधरोपण किया। पर्यटकों ने आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहीं भी सरकारी महकमे का ऐसा आवास गृह नहीं देखा, जहां पर्यावरण संरक्षण के तहत इतना कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इस संदेश को अपने मित्रों तक भी पहुंचाएंगे। इधर, गुरुरानी ने कहा कि वह आने वाले पर्यटकों को प्रकृति संरक्षण से जोड़ते हुए उनमें प्रकृति प्रेम की भावना पैदा कर रहे हैं। जिससे पर्यटक यहां से एक अच्छा संदेश अपने राज्य को ले जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *