महाविद्यालय में किया पौध रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मेरा बृक्ष मेरा मित्र अभियान के तहत पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
अभियान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों को मित्र के रूप में रोपित किया गया। साथ ही ट्री गार्ड लगाकर उनका संरक्षण भी किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए वृहद रूप से पौध रोपण किया जाना चाहिए। प्राकृतिक जलस्रोत नदियों के आसपास भी चारा विकास की पौध लगाई जानी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आरएस चौहान ,प्रोफेसर स्वाति नेगी ,प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल, डॉ संजीव कुमार, डॉक्टर सोमेश्वर , सुनीता गोसाई ,डॉ अमित गॉड, डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी श्री अब्दुल जब्बार आदि मौजूद रहे।