जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली (खैरासैण) में मंगलवार को हरेला पर्र्व की पूर्व संध्या पर कुन्ती दयाल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण व बीज बाल वितरण किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक पर्व हरेला प्राणी और प्रकृति के मध्य के संबंधों को दर्शाता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रकृति और उसमें बसी हुई हरियाली मनुष्य और प्राणी मात्र के जीवन के लिए कितनी महत्त्वपूर्ण है। इस अवसर पर अवधेश उपाध्यक्ष, विपिन चन्द्र, दीप्ति माहेश्वरी, कुन्ती दयाल फाउंडेशन से नीरज शर्मा, दिनेश कंडारी, अनिता रावत, वृजमोहन सिंह रावत, जितेन्द्र रावत, विक्रम सिंह व दिगमोहन नेगी आदि मौजूद रहे।