सड़क निर्माण के साथ हो पौधरोपण
पिथौरागढ़। विकास खंड सभागार धारचूला में द हंगर प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। वन सरपंचों ने बैठक में कहां की सरकार वनों के विस्तार के लिए उदासीन है। बीते वित्त वर्ष में वन पंचायत के लिए कोई भी बजट स्वीत नहीं हुआ जिससे वनों पर निगरानी व अन्य कार्यों के लिए सभी की उदासीनता रही। सरपंचों ने कहा कि वन विभाग के द्वारा बैठक बुलाई जाती है लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं होता है। वनों पर निगरानी व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार को बजट जारी करना चाहिए। क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों के स्थान पर फिर से वृक्षारोपण करने के लिए निश्चित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।साथ ही वनों के संरक्षण के लिए बैठक में स्वयं से पहल करने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में सरपंच जीवन मार्छाल,धीरेंद्र नगन्याल, कालूराम भारती, राधिका बोनाल,उषा तीतियाल,शकुंतला, पार्वती देवी,विनीता,मंजू देवी द हंगर प्रोजेक्ट के गंगा बसेड़ा,पूजा धामी, मंगल राम आरती आदि मौजूद रहे।