विभिन्न प्रजाति के एक हजार पौधे रोपे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत स्यूंसी ग्रामसभा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से उद्यानीकरण कार्य से एक हजार विभिन्न जाति के पौधे लगाए। शुक्रवार को स्यूंसी में मनरेगा द्वारा ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी, प्रधान मिनाक्षी देवी सहित ग्रामीणों ने नींबू, माल्टा, संतरा, आंवला, अनार आदि के पौधे लगाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हरे पेड़-पौधों से ही प्रकृति है, पौधे जीवन के आधार हैं। पेड़ों से हमें फल, फूल, भोजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। यह रहेंगे तो ही जीवन रहेगा, क्योंकि वृक्ष कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा कई विषैली गैसों को भी अपने अंदर समाहित कर हम सब को सुरक्षित करते हैं। इस अवसर पर राजेश कंडारी, बीरोंखाल उप कार्यक्रम अधिकारी सूर्यकांत बडोनी, मरनेगा कर्मी शिव सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी कैलाश पापड़ा आदि मौजूद थे।