रोपित पौधों को थर्ड पार्टी से कराया जाएगा परीक्षण : डीएम

Spread the love

बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने खनन पट्टाधारकों को निर्देश दिए वह लक्ष्य के अनुरूप अनिवार्य रूप से पौधरोपण करें। रोपित पौधों को थर्ड पार्टी से परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रति से जो उत्पाद ले रहें है तो पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व जल संवर्द्धन में पट्टाधारक अपना योगदान देना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को जिला कार्यालय में खनन पट्टाधारकों के साथ आयोजित बैठक में दिए। पौधों के लिए वन विभाग व उद्यान विभाग से संपर्क करें। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जनपद अथवा जनपद के बाहर के नर्सरी में पौधों की उपलब्धता बताते हुए नर्सरियों के दूरभाष नंबर पट्टाधारकों को बताए। उन्होंने बताया कि पट्टाधारकों द्वारा 30 प्रतिशत औषधीय, 30 प्रतिशत फलदार व 20-20 प्रतिशत छायादार ईमारती लकड़ी तथा चारा प्रजाति के पौधों का रोपण निर्धारित किया गया है। जनपद में सभी पट्टाधारकों को वर्षाकाल से पूर्व एक लाख,60 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था,जबकि अभी तक पट्टा धारकों द्वारा मात्र लगभग 65 हजार पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें से 43 हजार पौधों का वन विभाग द्वारा सत्यापन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *