जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
हरेला पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने आंवले के पौधे का रोपण कर किया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जामुन, आंवला, अमलतास, बेल, गुलमोहर व अशोक के छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया। छात्रों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। प्रो. पीएस राणा ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है, जिसका संबध प्रकृति की हरियाली से है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति का सरंक्षण किया जाना जरूरी है। सभी लोगों को एक-एक पेड़ लगाकर प्रकृति को सरंक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डा. के सर्वानन, सहायक कुलसचिव अरूण कुमार, कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा, विकास, विशाल, ज्योति, योगिता, रूचि, प्राची मौजूद रहे।