संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ब्रह्माकुमारीज पौड़ी सेवा केंद्र की ओर से संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई। अभियान के दौरान आम, नींबू अमरूद जैसे 75 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया।
अभियान की जानकारी देते हुए बीके सुमन ने बताया कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम पृथ्वी पर भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते। कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने पूरे भारतवर्ष में 5 जून से 25 अगस्त तक 75 दिनों में 40 लाख पौधरोपण का महान लक्ष्य रखा गया है। बताया कि इस महा अभियान को सफल बनाने एवं वृक्षों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष एप का डिजाइन भी तैयार किया जा रहा है। जिसके द्वारा व्यक्तियों के आध्यात्मिक मूल्यों को पोषित करने का काम किया जाएगा। जिससे वे प्रेरणा पाकर लगाए गए वृक्ष की अपने पुत्र की तरह देखभाल करेंगे। अभियान में प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, नवीन जुयाल, ग्राम प्रधान हरीश, नवीन ममगाईं, बीके नीलम, बीके मनीषा, वीके हरि ओम आदि मौजूद रहे।