बलिदान दिवस पर किया पौध रोपण
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार टिहरी रियासत व अंग्रे्रजों के दमन के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
सोमवार को महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि जब युद्ध के बहाने भारत देश की अभावग्रस्त प्रजा को लूटा जा रहा था, ऐसे समय में बालक श्री दत्त ने जन्म लिया जो बाद में श्री देव सुमन के नाम से जाने गए। इन्होंने टिहरी रियासत और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जनक्रांति की और अपने प्राणों का बलिदान दिया। कहा कि समाज में दिए गए श्री देव सुमन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवाओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राजनीति विज्ञान की विभाग प्रभारी प्रो. सीमा चौधरी ने छात्र छात्राओं को पौधरोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधों के संरक्षण करने की बात कही। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अजीत सिंह, डॉ संजीव कुमार,डॉ संत कुमार तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी. एन. यादव राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी शुभम सुयाल, ममता, श्रुति बिंजोला आदि मौजूद रहे।
x