महाविद्यालय में किया पौधों का रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्रत विभाग की ओर से पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
आयोजित अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। बिना पर्यावरण संरक्षण हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस मौके पर समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ.तनु मित्तल, वनस्पति विज्ञान प्रभारी प्रो0 मुरलीधर कुशवाहा, एनएसएस प्रभारी डॉ किशोर सिंह चौहान, कमल बिष्ट, मनोज नोडियाल, डॉ. जुनिश कुमार, डॉ.संजीव कुमार, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. सरिता चौहान, कविता रानी, संत कुमार, धनेंद्र कुमार, संत निरंकारी सत्संग भवन से माहेश्वरी तोमर, राखी, अनुसूया, कमलेश एवं समाजशास्त्र के 42 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।x