जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूनिकस अकेडमी में दर्पण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
आयोजित अभियान की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अभय सिंह रावत ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधा रोपण अभियान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बिना पौधा रोपण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। हमें पौधा रोपण ही नहीं बल्कि उसके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। सोसाइटी ने विद्यार्थियों को अपने स्वजनों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की सीख दी। कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर स्वयं सेवक राजन रावत, शुभम सिंह, ऋषभ नैथानी, ज्योति, अंजू उनियाल आदि मौजूद रहे।