जगदेव बाबा मंदिर परिसर में किया पौधा रोपण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार की ओर से भाबर स्थित जगदेव बाबा मंदिर में पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने संयुक रूप से जगदेव बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र एवं छात्रों द्वारा शिव स्तुति एवं शिवतांडव स्त्रोत्रम् का वाचन किया। इस मौके पर आचार्य रोहित बलोदी ने स्वयं सेवियों को श्री जगदेव मंदिर परिसर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि जगद्देव बाबा मंदिर के बारे में पुराणों में बताया है कि यहां पर तपस्वी राजा श्री जगदेव राजा (बाबा) जी ने तपस्या कर इस जगह को पावन किया था। इस मन्दिर की विशिष्टता यह है कि दर्शन मात्र से ही भक्तों की समस्त मुराद शीघ्र ही पूर्ण हो जाती है जो बाबा के सच्चे भक्त है वो इस रहस्यमयता को जानते हैं, इसलिए दूर-दूर से भक्तों का तांता यहां प्रतिदिन लगा रहता है। यह मन्दिर कोटद्वार शहर से दूर एकान्त में मध्य हिमालय की पहाड़ियों में स्थित है, यहां की नैसर्गिक दिव्यता और सुंदरता भक्तों का मन मोह लेती है, क्योंकि यहां का सौन्दर्य और अनुपम उद्यान, चन्दन एवं आम्र वृक्षो की सुगन्ध दूर-दूर तक सुगन्धित होती है। बाबा जगदेव ने मां काली के चरणों में अपना शीश अर्पित कर दिया था। इसके पश्चात मंदिर परिसर में स्वयं सेवियों ने बेलपत्री, आंवला, गुड़हल, नीम के वृक्षों का रोपण किया। इसके बाद स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कण्वऋषि आश्रम के भी दर्शन किए। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्रों में कुमकुम रावत, आशीष रावत, नवीन सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रियंका अग्रवाल ने हरेला पर अपने विचार रखें। इस मौके पर आचार्य रोहित बलोदी, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, मोहन सिंह, राकेश चमोली, राजन कुमार, चंद्र प्रकाश, संगीता रावत, मधुबाला नौटियाल, नंदिनी नैथानी, संगीता कुकशाल, प्रेरणा शर्मा, बिनीता बिष्ट एवं चालक मुकेश सुंदरियाल जी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *