जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विद्यालय में पौधा रोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
विज्ञान सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, विज्ञान प्रमुख राहुल भाटिया व संगीता रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। आचार्य राहुल भाटिया ने विद्यार्थियों को आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन वृत्त के बारे में बताया। कहा कि विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके उपरांत विद्यालय में पुदीना, करी पत्ता, गुड़हल, हल्दी, गिलोय, अश्वगंधा, लेमन ग्रास, दालचीनी, लौंग, तुलसी, पत्थरचट्टा सहित अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधा रोपण ही नहीं, बल्कि बड़े होने तक इनकी देखरेख करना भी है। संचालन आचार्य रोहित बलोदी ने किया।