पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करना अति आवश्यक

Spread the love

यूनिकस अकादमी में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे हरेला पर्व के अन्तर्गत दूसरे चरण में यूनिकस अकादमी हल्दूखाता कोटद्वार में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में मोरपंखी, आंवला, कनेर, सावनी, बोगन बेलिया, सागवान सहित विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे रोपे गये। साथ ही रोपे गये पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए तथा लगाये गये पौधों की देखभाल का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कोटद्वार नगर को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करने की अपील की। रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने कहा कि पौधा रोपण करना पर्यावरण संरक्षण के लिये अति आवश्यक है। इस अवसर पर यूनिकस अकादमी के प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा, निदेशक अभय रावत, इनरव्हील अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, संयोजक धीरजधर बछवाण, विपिन बक्शी, वाईपी गिलरा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, उपसचिव वीना रावत, अमित अग्रवाल, दिनेश चन्द्रा, कुलदीप अग्रवाल, केएस नेगी, प्रतिभा गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, भुवनेश कुंज, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दीपक भाटिया, उंमग मित्तल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शालिनी माहेश्वरी, पूजा अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, यामिनी रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *