राजीव गांधी की याद में किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने कंडोलिया मंदिर के समीप पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की उपलब्धियां की वजह से आज भी देश उन्हें याद करता है। युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है। इस अवसर पर युकां के विधानसभा अध्यक्ष आयुष भण्डारी, छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार, अमन, ऋषभ कुमार ,देवेंद्र, जग्गी आदि मौजूद रहे।