श्रीनगर : हरेला पर्व के अवसर पर श्रीनगर में विभिन्न संस्थानों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि पौधरोपण प्रत्येक मनुष्य के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि बीज बम पौधरोपण का एक सफलतम प्रयोग है। मौके पर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय परिसर श्रीनगर में पौधरोपण किया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सिविल जज रजनीश मोहन ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर तहसीलदार हरीश जोशी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूपश्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, सचिव बहानन्द भट्ट, पैनल अधिवक्ता प्रदीप मैठाणी, रेंजर राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा श्रीनगर मंडल के 105 बूथ राबाइंका में भाजपा के जिला प्रभारी विजय कपरवाण व बूथ 96 पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पौध रोपण किया। (एजेंसी)