पौध रोपण से ग्लोबल वामिंग पर लगेगी रोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में सघन पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत देवदार, बांज, मोरपंखी, पदम, तिलांज, अंगु आदि के पेड़ लगाए गए। संस्थान के प्राचार्य प्रो. वीएन काला ने कहा कि पौध रोपण से हम पर्यावरण को संरक्षित कर ग्लोबल वार्मिंग को रोक सकते हैं। इस मौके डा. एमके अग्रवाल, डा. एच गोयल, डा. वीएम मिश्रा, डा. आशुतोष गुप्ता, संस्थान के उद्यान प्रभारी डा. पवन पंत, डा. मंगल बिष्ट, डा. एसके वर्मा, डा. किरीट सेमवाल आदि शामिल रहे।