प्लास्टिक मुक्त 2021 कुंभ को जागरूकता रैली निकाली

Spread the love

हरिद्वार। स्पर्श गंगा परिवार ने रविवार को प्लास्टिक मुक्त 2021 कुंभ का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ भेल के महाप्रबंधक एचआर आरआर शर्मा और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र राठौर ने किया। रैली में सभी प्रतिभागियों के साथ गंगा को स्वच्छ रखने के संकल्प को दोहराया गया। आरआर शर्मा ने कहा कि कुंभ के दौरान लाखों की संख्या में यात्री देश और विदेश से स्नान के लिए आते हैं। इस दौरान गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए हरिद्वार के प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना होगा और यात्रियों को भी जागरूक करना होगा। भाजपा जिला मंत्री आशु चौधरी और रश्मि चौहान ने कहा कि हरिद्वार कुंभ अनेकों संस्कृतियों का महासम्मेलन है। सबसे बड़े मेले को प्रदूषण मुक्त बनाने का उत्तरदायित्व हम सबका है। बृजेश शर्मा ने कहा कि बच्चो को शुरू से ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए और कपड़ों के बैग के इस्तेमाल की आदत का विकास करना चाहिए। सभी को स्वयं भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाना चाहिए। रीता चमोली ने कहा कि अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो मिलजुल कर प्लास्टिक को खत्म करना होगा। प्लास्टिक वातावरण के लिए जहर है। जागरूकता रैली में बबीता, रजनी वर्मा, रेणु शर्मा, मनु रावत, कुलवंत चड्डा, कमला जोशी, पूनम चौहान, शर्मिला बगवाड़ी, रीमा गुप्ता, रेणु खड़ाई, आमरीन, सरिता नेगी, कमल, रीता शर्मा, सुनीता पंवार, राजीव शर्मा, दीपक नेगी, रामपाल रावत, विपिन कुमार कटारा, काजल रावत, कुणाल नेगी, कृष्णा रावत, आशीष रावत, लवली चौधरी, अक्षय, पवन कुमार, संदीप गोयल, अंकुर, योगेश, विजय कुमार, हरीश, दिग्विजय यादव, महेश चंद्र शर्मा, मीना खुराना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *