रानीचौरी में प्लास्टिक हटाओ अभियान चलाया

Spread the love

नई टिहरी। राजकीय इंटर कॉलेज रानीचौरी में मानवाधिकार संस्थान रानीचौरी व हेस्को संस्थान देहरादून के माध्यम से नमामि गंगे के तहत स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें प्लास्टिक हटाओ व पर्यावरण बचाओ की थीम पर फोकस कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संजय बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ विषय पर विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में बताया गया कि हम प्लास्टिक की थैलियों को इधर-उधर ना फेंककर कूड़ेदान में ही डालें। बताया कि किस प्रकार से प्लास्टिक थैलियों और रेपरों का गृह साज-सज्जा की सामग्रियों में उपयोग कर सकते हैं। इनसे फूलदान, पेनदान, डस्टबिन टोकरिया आदि बनाकर इनका सदुपयोग कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप रावत ने हेस्को देहरादून और मानवाधिकार समिति रानीचौरी के कार्यक्रम को जरूरी बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करना अहम पहल है। कहा कि कार्यक्रम में छात्र सबक लें कि प्लास्टिक रैपरों को इधर-उधर फेंकने के बजाय उन्हें एकत्र करक उनका सदुपयोग कर पर्यावरण संरक्षण को बल दें। शिक्षक अनिल डबराल ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक वेस्ट से बेस्ट बनाने के तरीके को भी बताया। समिति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए के लिए विद्यालयों व उनके छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। देवभूमि संस्थान देहरादून की छात्रा निकिता बेलवाल व पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून के छात्र वैभव डोभाल ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जीआईसी रानीचौरी के अनूप बलोदी, दिनेश सकलानी, मुकेश बहुगुणा, वीर सिंह राणा, ललित बोहरा, सुरीला प्रसाद जोशी, कैलाश उनियाल, प्रियंका भंडारी, रीना बहुगुणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *