रुद्रपुर। अम्मान, जॉर्डन में चल रही 9वीं जू-जित्सु एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन चेयरमैन ऋषिपाल भारती ने बताया कि 9वीं एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व पांच कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते। बताया कि भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक जीते। पहले दिन एडल्ट्स कैटेगरी महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग की फाइटिंग इवेंट्स में खिलाड़ियों ने छह पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों नव्या पांडे ने स्वर्ण, वैभव सिंह पडियार ने कांस्य पदक जीता। अपने पहले मुकाबले में नव्या पांडे ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी शुक्रूवा रोजा को 25-16 से हराया और फाइनल मैच में कजाकिस्तान की खिलाड़ी सागदिलदा ऐजी को भी 15-05 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। नव्या पाण्डेय हल्द्वानी की रहने वाली हैं। वर्तमान में वन विभाग में वन दरोगा पद पर कार्यरत हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले में प्लस 94 किग्रा की नेवाजा इवेंट में देहरादून के शुभम कुमार ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 26 मई तक जारी रहेगी। प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेशी विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा, जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रसिका सिद्दीकी, डीएसओ जानकी कार्की, ललित कर्नाटक, सतीश जोशी, भारत भूषण चुघ, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, किशोर सिंह, अंकुश रौतेला, हिमा भट्ट, कमल सिंह, गंगा मेहरा, जय प्रकाश आदि ने बधाई दी है।