जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने शहर में खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों का जल्द निराकरण करने की मांग की है। उन्होंने मांगों को लेकर जिला क्रीडा अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने कहा कि शहर के खिलाड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे है। जिससे उनको विभिन्न खेलों में अभ्यास करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने क्रीडा अधिकारी से शहर में एकमात्र खेल मैदान कंडोलिया की स्थिति जल्द ठीक करने की मांग उठाई। उन्होंने रांसी खेल मैदान में स्थानीय खिलाड़ियों के लिए क्रीडा शुल्क नि:शुल्क करने की मांग रखी। इस मौके पर अमन नेगी, रविंद्र नेगी, आस्कर रावत, दिवाकर, रितिक रावत आदि शामिल रहे।