द्वाराहाट विकासखंड स्तरीय खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Spread the love

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को द्वाराहाट इंटर कालेज के खेल मैदान में समापन हो गया। दूसरे दिन खेलों का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लक प्रमुख नंदिता भट्ट और चिकित्सा प्रभारी मोनिका पाठक ने संयुक्त रूप से किया। प्राथमिक बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में छानागोलू के कुणाल, बसेरा के विकास और कामा के मोहित तथा बालिका वर्ग में नैनी की वैष्णवी, छतीनाखाल की अंजलि और छानागोलू की पलक के क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में करन, कुशाग्र, हर्षित, भूमिका, गीतांजलि, भावना क्रमश अव्वल रहे। 400 मीटर दौड़ में विकास, कुणाल, अभय, तनीषा, वैष्णवी, साक्षी विजेता रहे। जूनियर वर्ग में करन कुमार, भरत, पीयूष, आराधना, रिया, ज्योति ने पदक जीते। वहीं, 600 मीटर दौड़ में सूरज, हिमांशु, नीरज और ज्योति, अर्पिता, राधा अव्वल रहे। प्राथमिक वर्ग की अंत्याक्षरी में संकुल बिंता और जूनियर वर्ग में संकुल डढोली ने बाजी मारी। लंबी कूद में मोहित, गणेश, सिद्घार्थ, वैष्णवी, वैष्णवी पटवाल, निकिता और करन, भास्कर, प्रवीण, अनामिका, तनुजा गीतांजलि ने बाजी मारी। संचालन ब्लक खेल समन्वयक पूरन बिष्ट, बलवंत अधिकारी और राधेश्याम गुप्ता ने किया। इस दौरान राजेंद्र जोशी, ललित मोहन जोशी, गीता तिवारी, साधना सिंह, हेमा तिवारी, परमेश्वरी नयाल, भावना नगरकोटी, हेम चंद्र, मोहन गोस्वामी, गोपाल ष्ण, आशा आर्या, कमलेश जोशी, दिनेश चन्द्र, संदीप परिहार, रमेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह, हेमंत उपाध्याय, मनोज पंत, विमल सिंह, गीता कनौजिया, कमला बिष्ट, रमेश आगरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *