वालीबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कल्याण विभाग पौडी के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत कंडोलिया मैदान में वालीबॉल की बालक वर्ग की अंडर-14, 17, 19 आयुवर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अंडर-14 आयुवर्ग में पाबौ ने दुगड्डा, जयहरीखाल ने द्वारीखाल, पौड़ी ने यमकेश्वर, बीरोखाल ने कल्जीखाल, नैनीडांडा ने पोखड़ा, खिर्सू ने कोट, एकेश्वर ने थलीसैण को हराकर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया, दूसरे राउण्ड में बीरोंखाल ने पौड़ी, नैनीडांडा ने खिर्सू, रिखणीखाल ने एकेश्वर को हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। अंडर-17 आयुवर्ग में दुगड्डा ने पोखडा, खिर्सू ने द्वारीखाल, पौड़ी ने कोट, पाबौ ने कल्जीखाल, नैनीडांडा ने थलीसैंण, बीरोंखाल ने एकेश्वर, जयहरीखाल ने यमकेश्वर को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउण्ड में दुगडडा ने खिर्सू, पौड़ी ने पाबौ, रिखणीखाल ने जयहरीखाल को हराकर तीसरे राउण्ड में प्रवेश किया। अंडर-19 आयुवर्ग में दुगडडा ने पोखडा, खिर्सू ने पौडी, कोट ने द्वारीखाल, नैनीडांडा ने थलीसैंण, बीरोखाल ने एकेश्वर, कल्जीखाल ने पाबौ, जयहरीखाल ने यमकेश्वर को हराकर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड में रिखणीखाल ने जयहरीखाल को हराया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान सिह गुसांई, संदीप खंकरियाल, महेश कुमार, अंकित पंवार, दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।