कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
नई टिहरी : टिहरी वाटर स्पोट्र्स कप के तहत टिहरी झील में आयोजित पुरुष वर्ग की एक हजार मीटर कैनोइंग-एक प्रतियोगिता में एएससीबी के ज्ञानेश्वर सिंह ने पहला, यूपी के विशाल कुमार ने दूसरा और दिल्ली के राधाकांता सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 1000 मीटर की कयाकिंग-टू महिला फाइनल में ओडीआई की आईनम बिंटा चू और ओईनम विद्या देवी प्रथम, एमपी की डाली विश्नोई व मानस्वीनी द्वितीय और हरियाणा की दीपाली व रक्षिता तृतीय रहे। 1000 मीटर कयाकिंग पुरुष प्रतियोगिता में एसएससीबी के एल नौचा सिंह प्रथम, गोवा के पवन वर्मा द्वितीय और केरल के कोंजेंगबम रोहित सिंह तृतीय रहे। कैनोइंग-टू की 1000 मीटर की महिला वर्ग के फाइनल में एसएससीबी की अक्षया सुनील व शिवानी वर्मा प्रथम, ओडीआई की सचिमा करकेटा व मोईरंगथेम सोफिया देवी द्वितीय और एमपी के प्रविंद्र कौर व दीपिका तृतीय रहे। 1000 मीटर की कयाकिंग-4 पुरुष प्रतियोगिता में एसएससीबी प्रथम, ओडीआई द्वितीय और यूपी तीसरे स्थान पर रहा। 1000 मीटर की कयाकिंग वन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सोनिया देवी प्रथम, केरल की सोमारा चाका द्वितीय और दिल्ली की कुलसुम तृतीय रहीं। 1000 मीटर की कैनोइंग 4 प्रतियोगिता में एसएससीबी प्रथम, दिल्ली द्वितीय और केरल तृतीय रहा। कयाकिंग टू 1000 मीटर प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में एसएससीबी के एल नौचा सिंह और रिमसन एम प्रथम, यूपी के बलबीर जट और सत्यम बालयान द्वितीय और दिल्ली के सोनू साहू व प्रदीप डांगी तृतीय रहे। महिला वर्ग की 1000 मीटर केनोइंग वन प्रतियोगिता में एसएससीबी की कोवरी दिमार प्रथम, यूपी की शिवानी द्वितीय और एमपी के मौसमा यादव तृतीय रहीं। (एजेंसी)