फुटबॉल में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Spread the love

अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति व वैरियर फुटबाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हवालबाग मैदान में निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण दिया जा है। वैरियर फुटबाल क्लब के बच्चों द्वारा खेल महाकुम्भ में फुटबाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य स्तर पर तीसरा क्लब वाले खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु सम्मान कार्यक्रम हवालबाग मैदान में किया गया। कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल बैग प्रदान किए गए। सभी बच्चों में जीत के प्रति काफी उत्साह है। दिव्यासा व अनुष्का ने अपनी जीत हेतु वैरियर फुटबॉल क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा लगातार दिये जा रहे प्रशिक्षण से ही उनके द्वारा राज्य स्तर में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। वैरियर फुटबॉल क्लब के सचिव महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास करना है, जिस हेतु क्षेत्र के बच्चों को उच्च कोटि के प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अमित शाह द्वारा संस्था द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण की सराहना करत हुए कहा कि बच्चों को सही समय पर सही दिशा निर्देशन मिलना आवश्यक है। हमारे लिए गौरव की बात है कि क्षेत्र के बच्चों द्वारा राज्य स्तर में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहाँ सम्मान कार्यक्रम में कोच हीरा कनवाल, दिव्यासा, अनुष्का, माही, रिचा, प्रियंका, यामिनी, समृद्धि, व कोच सागर राणा, इन्द्र सिह, पियूष, उज्जवल नेगी, विकास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *