राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी सम्मानित
नैनीताल। स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स मानपुर, नागपुर में 3 से 6 मार्च के बीच आयोजित 9वीं राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष मिनी गोल्फ चौंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को कुलपति प्रो़ दीवान एस रावत ने बुधवार को सम्मानित किया।
कुलपति प्रो़ रावत ने कहा कि कुमाऊं विवि के छात्र और खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर न केवल विश्वविद्यालय बल्कि प्रदेश का भी नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। विवि के क्रीड़ाधिकारी ड़ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलते हुए कुमाऊं विवि के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत एवं 6 कांस्य पदक हासिल किए। चौंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने पुरुष वर्ग में दूसरा, जबकि महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में योगेश पांडे, मयंक सुंदरियाल, संजय भट्ट, चेतन भट्ट, मनदीप सिंह, सुमित मेहता, अभय बिष्ट, तेजस्वी कुमार, तुषार भंडारी, सुनील, दीपक अधिकारी, पवन सिंह बिष्ट, वैशाली पांडे, प्रगति दुमका, कशिश शर्मा, स्वेता भाकुनी, अंजलि गंगवार, भावना पांडे, कामिनी, सुषमा मेहरा, मनजोत कौर, दिया उप्रेती, दिया महर शामिल रहे। इस उपलब्धि पर विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक ड़ महेंद्र राणा, उप कुलसचिव ड़ संजीव आर्य, दुर्गेश डिमरी आदि ने बधाई दी है।