राष्ट्रीय स्तर पर बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडिघ्यों ने मारी बाजी
पिथौरागढ़(आरएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय बक्सिंग प्रतियोगिता में हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कलेज के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर में शानदार प्रदर्शन रहा। लतिका बृजलाल,माही सयाना और बिक्रम दरियाल को स्वर्ण पदक तथा अजय वर्मा को रजत पदक प्राप्त हुआ। बक्सिंग कोच बबीता बसेड़ा को बेस्ट कोच पुरस्कार से नवाजा गया। विद्या भारती संस्थान को एसजीएफआई की सदस्यता होने से स्वर्ण पदक विजेताओं को महाराष्ट्र में होने वाले बाक्सिंग प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। सीमांत के खिलाडियों का मेडल लेकर लौंटने पर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-17 फुटबल के लिए तीन खिलाडियों का चयन हुआ है। इस अवसर पर जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया,अप्रवासी भारतीय राज भट्ट,अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी,मनोज सयाना,मंगल मर्तोलिया,प्रधानाचार्य शिशु मंदिर बंशीधर जोशी ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।