हंसते-खेलते परिवार ने एक साथ मौत को लगाया गले, 5 लाशें देख पुलिस भी सन्न

Spread the love

अहमदाबाद , गुजरात के अहमदाबाद से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना अहमदाबाद के बावला इलाके की है। अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने बताया कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अपने किराए के मकान में कोई जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे।
मृतकों में 34 वर्षीय विपुल कांजी वाघेला, उनकी 26 वर्षीय पत्नी सोनल वाघेला, उनकी 11 वर्षीय बड़ी बेटी, 8 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय छोटी बेटी शामिल हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम घर की तलाशी ले रही है और सबूत इक_ा कर रही है। इस दर्दनाक कदम के पीछे की वजह जानने के लिए आसपास के लोगों और संबंधियों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 जून, 2025 को भी गुजरात के मेहसाणा जिले में आर्थिक तंगी के चलते एक दंपती ने अपने 9 साल के बेटे के साथ नहर में कूदकर जान दे दी थी। पुलिस को उनकी कार से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें आर्थिक संकट का जिक्र था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *