पीएम के जन्मदिन के साथ ही यात्रा खुलना सुखद अहसास: पोस्ती
रुद्रप्रयाग। देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए सुखद अहसाह करने का दिन है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है वहीं चारों धामों में यात्रा शुरू हो रही है। कहा कि इससे राज्य के चारों धामों में लोग खुश है। प्रेस को जारी बयान में श्रीनिवास पोस्ती ने हाईकोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि चारों धामों के लोगों की बात सुनकर सभी के हित में फैसला दिया है। अब यहां यात्रा से जुड़े हर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया कि वह निरंतर चारधामों के हित के लिए चिंतन ही नहीं कर रहे हैं बल्कि यहां के विकास के लिए अच्छे फैसले ले रहे हैं। कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ पहुंचकर विधिवत यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। इससे पूरे राज्य में खुशी है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू करने के साथ ही यात्रा मार्ग में सभी सुविधाएं बहाल करने के साथ ही मेडिकल, रेन सेल्टर, यात्रा सुरक्षा, पशुओं के लिए फस्टेड आदि की सुविधाएं भी बहाल करने का आग्रह किया है।