रक्षा बंधन पर लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने का संकल्प लिया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ विभव सैनी ने छात्र-छात्राओं को रक्षा बंधन की बधाई देने के साथ ही नशा, रफ ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, मानव तस्करी आदि विषयों पर जानकारी दी। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा। उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने की भी सीख दी। कहा कि यदि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में मिली जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को कहा। कहा कि जागरूकता से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को रक्षा बंधन पर्व के महत्व पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य मौजूद रहे।