पानी को स्वच्छ बनाए रखने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व जल दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने पानी की टंकी व नालियों की सफाई कर जल को संरक्षित व स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
स्पर्श गंगा अभियान व नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से पानी को संरक्षित व स्वच्छ रखने के लिए विद्यालय परिसर में पानी की टंकी के चारों ओर व नालियों की सफाई की गई। साथ ही जल को संरक्षित करने के लिए सोक पिट तैयार किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व जल दिवस की थीम ‘‘भूजल अदृश्य को दृश्यमान बनाना’’ निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि वर्षा जल का अधिकाधिक संरक्षण करके ही भूमिगत जल स्तर को बढ़ाकर जल, जंगल, जमीन, जीव और जैव को सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वच्छता कार्यों में स्वयंसेवी प्रियांशु पांथरी, प्रभात रमोला, सूरज, नीरज, साहिल, रचित, दीपा, पूजा, ज्योति, खुशबू, मानसी, मनीषा, प्रीति, निशा, रितिका, सोनाली आदि ने सहयोग किया।