धरा की सुरक्षा को लिया पौध रोपण का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्तर तथा सामूहिक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों तथा सामान्य नागरिकों के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान लोगों ने धरा की सुरक्षा को पौध रोपण करने का संकल्प लिया।
पौधरोपण हनुमान मंदिर के आसपास क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौड़ी ब्लॉक के भेंटागांव में पौधरोपण किया गया। वहीं उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर के नेतृत्व में श्रीनगर तहसील परिसर तथा तहसील धुमाकोट में भी पौध रोपण किया गया। इसके अलावा जनपद के विकासखंड पौड़ी, खिर्सू, नैनीडांडा, बीरोंखाल, थलीसैंण, जयहरीखाल, पोखड़ा, पाबौ सहित में वृहद रूप से पौधरोपण किया गया।