गांव के विकास के लिए आगे आने का संकल्प लिया
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के पाटाखाल गांव में भूमिया देवता का पूजन और मिलन समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। वर्षों से गांव छोड़कर दिल्ली, देहरादून व अन्य शहरों में रह रहे प्रवासी लोगों ने पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर गांव के विकास के लिए आगे आने का संकल्प लिया। पूजन कार्यक्रम में गांव की ध्याणियों ने भी शिरकत की। भेंट के रूप में उन्हें रोट, आड़सा देकर विदा किया गया।
50 से अधिक परिवार वाले पाटाखाल गांव में वर्तमान में मात्र चार-पांच परिवार ही हैं। पलायन का दंश झेल रहे इस गांव में वर्तमान में सड़क, पानी, बिजली की पर्याप्त सुविधा है, लेकिन रोजगार व शिक्षा सहित पूर्व में व्याप्त समस्याओं के चलते यहां से अधिकांश परिवारों ने पलायन कर दिया। गांव की रौनक लौटाने व रिवर्स पलायन के उद्देश्य से ग्रामीणों द्वारा यहां पर जून माह के अंतिम सप्ताह में ग्राम देवता भूमिया का पूजन व मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव छोड़कर शहरों में रह रहे लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर गांव को पुन: नया स्वरूप देने का संकल्प लिया। इसके तहत सबसे पहले गांव में भूमिया देवता का भव्य मंदिर बनाए जाने व प्रत्येक वर्ष समारोह कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए गांव के परिवार के लोगों ने ही जमीन नि:शुल्क दिए जाने पर सहमति व्यक्त की। समारोह के आयोजक मंडल सदस्य डा. नारायण प्रसाद उनियाल ने कहा कि गांव के प्रवासी लोगों ने गांव पहुंचकर गांव के विकास के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मन बनाया है। कहा कि इस कार्य के धरातल पर उतरने से यह अन्य गांवों के लिए भी नजीर साबित होगा। (एजेंसी)