लोहाघाट को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया
चम्पावत। नगर पालिका लोहाघाट की ओर से नगर के कई स्थानों पर स्वच्छ सुंदर लोहाघाट के तहत जीरो वेस्ट जागरुकता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान लोगों ने लोहाघाट को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया। सोमवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ प्रियंका रैंक्वाल के नेतृत्व में शादी समारोह और माघ खिचड़ी समारोह में लोगों को जागरुक किया। यहां हरीश भट्ट, बृजेश माहरा, अर्जुन ढेक, संदीप वाल्मीकि, भुवन बहादुर, जगदीश गोरखा, सुरेंद्र बिष्ट, अशोक खर्कवाल, पप्पू पाटनी, दीपक जोशी, भास्कर गड़कोटी, सुंदर लुंठी, विलियम, राहुल, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।