पौधों का किया रोपण, संरक्षण का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधा रोपण व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राकउमा विद्यालय शिराजपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य लता गौड़ एवं समाजसेवी गौरव जोशी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण विषय में कला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें चित्रकला प्रथम तीन चयनित छात्र प्रथम रणजीत, द्वितीय मोहित, तृतीय ज्योति, स्थान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सोनाली, द्वितीय पवन व तृतीय स्थान महक ने प्राप्त किया गया।
इस मौके पर वंदना जोशी, तृप्ति रावत, रजनी हटवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड में भी पौधा रोपण अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी व मिथलेश बलोधी के नेतृत्व में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर नीरज कुमार कमल, पूनम पांथरी, अरविंद कुमार, विनोद कुमार ध्यानी आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय इंटर कालेज द्वारी में शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती के नेतृत्व में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। शिक्षक दिनेश कुकरेती अब तक आठ सौ से अधिक पौधे नि:शुल्क वितरित कर चुके है। इस मौके पर प्रधानाचार्य हसन अंसारी, प्रमोद चौधरी, दिनेश चंद्र, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।